रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखण्ड निवेश उत्सव: अमित शाह के रुद्रपुर आगमन के साथ निवेश उत्सव का आगाज

शनिवार, 19 जुलाई 2025 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखण्ड, रुद्रपुर स्थित मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे, जहां राज्य द्वारा आयोजित ‘उद्यम और निवेश उत्सव’ का उदघाटन हुआ ।

विस्तार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से अमित शाह रुद्रपुर के लिए रवाना हुये। जिसके बाद से वे इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी कार्यक्रम में पहुंचे।

सीएम धामी के साथ ही कई बड़े बिजनेसमैन भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इन्वेस्टर समिट ग्राउंडिंग सेरेमनी का कार्यक्रम रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ ।

मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इन ग्राउंडिंग से रोजगार में वृद्धि होगी और राज्य को औद्योगिक रूप से सशक्त बनाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में सभी प्रकार की सहूलियत प्रदान कर रही है ।

प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री की प्रमुख घोषणाएँ

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड दुनिया के लिए अनुसरणीय उदाहरण बन रहा है। उन्होंने सिंधुकार, भ्रष्टाचार-मुक्त शासन और बेहतर कनेक्टिविटी का उल्लेख करते हुए कहा कि यह “न्यू इन्वेस्टमेंट युग” है ।

उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ₹2 लाख करोड़ लक्ष्य से काफ़ी ऊपर, ₹3.5 लाख करोड़ एमओयू हुए थे, जो लगभग दोगुने लक्ष्य से अधिक हैं ।

1165.4 करोड़ की 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास

अमित शाह ने राज्य में विभिन्न विभागों से जुड़ी कुल ₹1165.4 करोड़ लागत वाली 14 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

  • 126 करोड़ की लागत से 2 महिला छात्रावास (कामकाजी महिलाओं हेतु) – सिडकुल एवं औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को समर्पित योजनाएँ
  • 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में ₹47.79 करोड़ की लागत से 108 टाइप-द्वितीय आवासों की नींव
  • हरिद्वार की 40वीं वाहिनी पीएसी के ₹42.66 करोड़ की लागत वाले 108 आवासीय भवनों का शिलान्यास
  • गांधी पार्क, रुद्रपुर के सौंदर्यीकरण हेतु ₹5.55 करोड़
  • आंतरिक मार्ग के लिए ₹8.13 करोड़ का शिलान्यास
  • नैनीताल के मेट्रोपोल होटल परिसर में ₹42.77 करोड़ से सरफेस पार्किंग निर्माण
  • चंपावत में मल्टीलेवल पार्किंग एवं वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स हेतु ₹9.99 करोड़ की परियोजना
  • वन विभाग व अन्य पुलिस आवासीय प्रोजेक्ट्स—₹14.90 करोड़ (अनावासीय भवन), ₹35.66 करोड़ (आवासीय भवन), ₹18.56 करोड़ (वीसी कक्ष)
  • पिथौरागढ़ जिला कारागार का लोकार्पण (लागत ₹34.49 करोड़)
  • चंपावत और टनकपुर में राजकीय पॉलिटेक्निक भवनों का लोकार्पण (₹18 करोड़ और ₹16 करोड़)
  • नैनीताल कुमाऊँ विश्वविद्यालय के विभागों में मरम्मत व आधुनिकीकरण के लिए ₹45.68 करोड़ का शिलान्यास
  • टनकपुर में पेयजल आपूर्ति, हल्द्वानी में प्रशासनिक भवन व बस टर्मिनल निर्माण (₹171.54 करोड़ एवं ₹378.35 करोड़)
  • राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल निर्माण हेतु ₹71.57 करोड़ की परियोजना
  • कुल मिलाकर 20 योजनाओं के ₹1236.98 करोड़ का शिलान्यास और ₹105.86 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ ।

मुख्यमंत्री ने रुद्रपुर में कहा कि यह निवेश उत्सव उत्तराखंड की औद्योगिक ईमारत को नई ऊँचाई देगा तथा युवाओं के लिए रोजगार सृजन के द्वार खोलेगा, जिससे राज्य आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से प्रगतिशील बनेगा।

https://regionalreporter.in/dm-chamoli-inspected-nauti-village-for-preparations-of-nanda-devi-raj-jat/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: