हिजाब, नकाब और मास्क पहनकर एंट्री पर रोक
राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए झारखंड पुलिस ने ज्वेलरी दुकानों की
सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया है।
अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी शॉप में नकाब, मास्क या हिजाब पहनकर
प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
पुलिस मुख्यालय की ओर से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है।
आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
यह फैसला बोकारो में स्थित Tanishq ज्वेलरी शोरूम में 12 जनवरी की शाम हुई लूट की नाकाम कोशिश के बाद लिया गया है।
पुलिस क्या बोली
तनिष्क शोरूम में लूट की असफल कोशिश के बाद धनबाद के Jharkhand Police के
वरिष्ठ अधिकारी आनंद प्रकाश (DIG) बाघमारा थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा:
“झारखंड पुलिस मुख्यालय से जारी सर्कुलर के अनुसार, राज्य की किसी भी
ज्वेलरी दुकान में कोई भी व्यक्ति चेहरा ढककर- चाहे वह मास्क, नकाब या हिजाब हो प्रवेश नहीं कर सकता।
यदि कोई ऐसा करता है तो उसे संदिग्ध मानते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
बोकारो लूट कांड: कैसे हुई वारदात की कोशिश
पुलिस और शोरूम प्रबंधन के अनुसार, 12 जनवरी को बोकारो स्थित तनिष्क शोरूम
में 7 बदमाशों ने लूटपाट की कोशिश की।
- पहले 5 युवक शोरूम में घुसे, जिनमें से 2 पुलिस की वर्दी में थे
- उन्होंने खुद को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) का सदस्य बताते हुए ऑडिट का बहाना बनाया
- इसके बाद 2 अन्य बदमाश मास्क पहनकर शोरूम में प्रवेश करने लगे
- गार्ड ने रोकने की कोशिश की तो उसे खींचकर अंदर ले जाया गया और उसकी बंदूक छीन ली
- बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर करीब 30 कर्मचारियों और 15 ग्राहकों को धमकाया
हालांकि, एक सतर्क सुरक्षा गार्ड ने साहस दिखाते हुए अलार्म बजा दिया,
जिससे घबराकर अपराधी मौके से फरार हो गए।
वे बाहर खड़ी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाग निकले।
ज्वेलरी शॉप्स हाई अलर्ट पर
इस घटना के बाद राज्यभर की ज्वेलरी दुकानों में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
- CCTV कैमरों की निगरानी बढ़ाई गई
- अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड तैनात
- संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के निर्देश
पुलिस का कहना है कि यह फैसला किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि अपराध रोकने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है।
















Leave a Reply