उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला का खेल महाकुंभ की कवरेज के दौरान निधन हो गया। यह दुखद समाचार पत्रकारिता जगत में शोक की लहर फैला गया है।
रायपुर स्पोर्ट्स कालेज में सोमवार, 10 फरवरी सुबह राष्ट्रीय खेलों की कवरेज कर रहे कैमरामैन मंजूल सिंह माजिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
माजिला के निधन की सूचना के तत्काल बाद ही अस्पताल में भारी संख्या में पत्रकार एकत्रित होने आरंभ हो गए। इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही खेल मंत्री रेखा आर्या भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंची।
मंजुल सिंह एक अनुभवी और प्रतिभाशाली पत्रकार थे, जिन्होंने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण खबरें कवर की थीं। मंजुल सिंह मजिला न केवल पत्रकार थे, बल्कि साथी पत्रकारों के लिए हमेशा सहायक और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी रहे। जब भी किसी पत्रकार को कोई कठिनाई होती, तो वे सबसे पहले मदद के लिए आगे आते थे।
मंजुल सिंह का अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में होगा। उनका परिवार देहरादून में नकरौंदा में रहता है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने उनके परिवार को हर संभव मदद देने की घोषणा की है।
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, पूर्व विधायक मनोज रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी, मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी, प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, अजय राणा ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया।
Leave a Reply