रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025: भारत ने चिली को 7–0 से रौंदा

रोसन कुजूर बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’

चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में धमाकेदार आगाज, पूल B में भारत टॉप पर

शुक्रवार, 28 नवंबर को चेन्नई के एग्मोर स्थित मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में FIH हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 का शानदार आगाज हुआ।

मेज़बान भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अपने पहले पूल B मुकाबले में चिली को 7–0 से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की।

मैच का पूरा हाल

पहले क्वार्टर में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं, लेकिन दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत ने रफ्तार पकड़ ली।

  • रोसन कुजूर ने मैच का पहला गोल करके भारतीय आक्रमण की नींव रखी।
  • इसके बाद 21वें मिनट में रोसन ने दोबारा गोल कर स्कोर 2–0 किया।
  • 25वें मिनट में दिलराज सिंह ने गोल दागकर भारत को हाफ टाइम तक 3–0 की मजबूत बढ़त दिला दी।

तीसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा और बढ़ा।

  • 34वें मिनट में शानदार मूव के बाद दिलराज ने दूसरा गोल किया।
  • अगले ही मिनट अजीत यादव के बेहतरीन फिनिश से स्कोर 5–0 हो गया।

आखिरी क्वार्टर में भारत पूरी तरह हावी दिखा।

  • अनमोल एक्का ने गोल दागकर बढ़त 6–0 की।
  • 59वें मिनट में कप्तान रोहित ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर 7–0 कर दिया।

रोसन कुजूर रहे ‘स्टार ऑफ द नाइट’

दो गोल करने वाले रोसन कुजूर को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। चेन्नई के दर्शकों ने उनके हर टच पर तालियों से स्टेडियम गूंजा दिया।

भारत का अगला मैच

चिली पर बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में ओमान से भिड़ेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेला जाएगा।

अन्य मैचों के नतीजे (पहला दिन)

  • ग्रुप A: डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी ने साउथ अफ्रीका को 4–0 से हराया, वहीं आयरलैंड ने कनाडा को 4–3 से मात दी।
  • ग्रुप B: स्विट्जरलैंड ने ओमान को 4–0 से हराया (जोनाथन बॉम्बाच, मटिया रिबाउडो—2 गोल, लियोनार्ड क्रैक्सनर)।
  • ग्रुप C: दो बार के चैंपियन अर्जेंटीना ने जापान को 4–1 से हराया, न्यूजीलैंड (ब्लैक स्टिक्स) ने चीन को 5–3 से हराया।
  • ग्रुप D: बेल्जियम ने नामीबिया को 12–1 से हराया, स्पेन ने मिस्र को 8–0 से हराया।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

यह जूनियर वर्ल्ड कप अब तक का सबसे बड़ा संस्करण है, जिसमें 24 टीमें चेन्नई और मदुरै में खेल रही हैं।

  • छह ग्रुप में चार-चार टीमें।
  • ग्रुप विजेता सीधे क्वार्टर फाइनल में।
  • दूसरे स्थान की छह टीमें राउंड-रॉबिन से शीर्ष दो चुनकर अंतिम-आठ में पहुंचेंगी।
https://regionalreporter.in/satish-baluni-gets-national-responsibility-for-khelo-india-university-games-2025/
https://youtu.be/YRWlr0OJc7M?si=yxCBTE6qKhc9pHCy
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: