एन०टी०पी०सी० प्रतिष्ठान द्वारा हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर विभूति खण्ड (गोमतीनगर) लखनऊ, उ०प्र० में अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
कवि सम्मेलन में हास्य के प्रसिद्ध कवि मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल (राय बरेली), चेतराम अज्ञानी, प्रशांत बाचपेयी (शाहजहांपुर), अरविंद मिश्रा (हरदोई), सुखदेव पांडेय सरल पाली हरदोई, सुनीता पाठक (अयोध्या), धर्मेंद्र जायसवाल, नीरज नैथानी (श्रीनगर गढ़वाल, उत्तराखण्ड) ने काव्य पाठ किया।

कवि सम्मेलन का प्रभावशाली संचालन सुखदेव पांडेय सरल (पाली हरदोई)ने किया। एन०टी०पी०सी०के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजभाषा अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की गरिमामई उपस्थिति में आमंत्रित कवियों ने एक से बढ़कर एक दमदार रचनापाठ कर कवि सम्मेलन को अविस्मरणीय बना दिया।
एन०टी०पी०सी० के आयोजन प्रभारी जावेद जी ने भारत सरकार द्वारा हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित किए जाने के संदर्भ में किए जा रहे प्रयासों की संक्षिप्त में जानकारी दी साथ ही हिंदी भाषा को लोकप्रिय बनाने में इस प्रकार के आकर्षक व प्रभावशाली कवि सम्मेलननों की सार्थकता पर प्रकाश डाला।