Uttrakhand ketharnath Upchunaav 2024: आशा नौटियाल और मनोज रावत होंगे आमने-सामने

भजपा ने खेला सधा हुआ दांव

केदार घाटी में बड़ा वोट बैंक रखती हैं आशा नौटियाल

रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

केदारनाथ में भाजपा से आशा नौटियाल और कांग्रेस से मनोज रावत का टिकट पक्का हो गया है। बड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार भाजपा ने टिकट फाइनल कर ही दिया है।

आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इससे पूर्व भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशी भी तय नहीं प रहे थे, लेकिन अब दोनों दलों ने तस्वीर साफ कर दी है।

भाजपा से पूर्व विधायक रही आशा नौटियाल को टिकट मिला है, जो पूरे दम खम के साथ चुनाव मैदान में होंगी। आखिरकार आशा नौटियाल का केदार घाटी में बड़ा वोट बैंक है। पत्रकार त्रिभुवन चौहान भी त्रिकोण बनाने की स्थिति में हैं।

Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: