रैंतोली दुर्घटना की जांच में हुआ खुला
उपनिरीक्षक समेत चार कार्मिक सस्पेंड, 02 पर आरोप पत्र
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
यदि ट्रेवल एजेंसी, पुलिस तथा परिवहन से जुड़े कर्मी लापरवाही न बरतते तो, रैंतोली हादसा शायद होता ही नहीं। ट्रेवल एजेंसी द्वारा 20 सीटर वाहन में 26 यात्रियों को बिठाना तथा ऋषिकेश-तपोवन चैक पोस्टों तथा ऋषिकेश से लेकर रैंतोली तक परिवहन विभाग के सचल दलों व अन्य कर्मियों द्वारा बरती गई लापरवाही 15 यात्रियों की जान पर आफत बनकर बरसी।
रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेंपो ट्रेवलर के अलकनंदा में समा जाने की घटना ने हर किसी को विचलित कर दिया था। दुर्घटना के कारणों की उपजिलाधिकारी रूद्रप्रयाग तथा संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी ने जांच की। जांच में पाया गया कि चेकपोस्ट पर ठीक से जांच न होने के कारण हादसा हुआ है।
जांच में पाया गया कि चालक की मानवीय भूल, निरंतर रातभर वाहन चलाना, थकान, नींद या झपकी आना, चालक लाइसेंस पर हिल पृष्ठांकन न होना, वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक 20 के स्थान पर 26 सवारियां लेकर चलना सब चैक किया जाना था, लेकिन इसमें लापरवाही बरती गई।
इसके आधार पर चेकपोस्ट पर वाहन की चेकिंग न किए जाने के मामले में परिवहन विभाग के चार कार्मिकों को निलंबित किया गया है, जबकि सचल दल की लापरवाही उजागर होने पर परिवहन अधिकारी वरूणा सैनी और जगदीश चंद्र को चार्जशीट जारी की गई है।
दोषी पाए गए चार कार्मिक परिवहन उप निरीक्षक मेहताब अली, प्रधान सहायक/चैकपोस्ट प्रभारी यशवीर सिंह बिष्ट, कक्ष सहायक विवेक उनियाल तथा परिवहन आरक्षी अमर सैनी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 02 पीआरडी कार्मिकों को उनके मूल विभाग के लिए वापस भेज दिया गया है।तपोवन ;ब्रह्मपुरी द्ध चैकपोस्ट एवं दुर्घटना स्थल के मध्य वाहन को परिवहन विभाग के सचल दलों की ओर से चेक न किए जाने के संबंध में 2 सचल दल प्रभारियों ;तपोवन ;ब्रह्मपुरी द्ध चैकपोस्ट एवं दुर्घटना स्थल के मध्य वाहन को परिवहन विभाग के सचल दलों की ओर से चेक न किए जाने के संबंध में 2 सचल दल प्रभारियों ;वरूणा सैनी परिवहन कर अधिकारी तथा जगदीश चंद्र परिवहन कर अधिकारीद्ध को आरोप पत्र निर्गत किए गए हैं।
इस संदर्भ में पुलिस महानिदेशक से प्रश्नगत क्षेत्र में चेकिंग के लिए तैनात किए गए पुलिस विभाग के कार्मिकों पर कार्रवाही के लिए अनुरोध किया गया है। इससे पूर्व असिस्टेंट डिविजनल एंफोर्समेंट ऑफिसर प्रमोद कर्नाटकी ने रुद्रप्रयाग थाने में टूर ऑपरेटर के खिलाफ क्षमता से अधिक सवारी भरने का मुकदमा दर्ज कराया है।