रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

loksbha chunav 2024: भाजपा के उम्मीदवारों की सूची List of BJP candidates

candidate list of loksabha chunav

https://regionalreporter.in/fierce-collision-between-trucks-in-kotdwar/ लोकसभा चुनाव 2024 के जिन 195 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है, उनमें 28 महिलाएं women candidates 47 उम्मीदवार 50 वर्ष से कम आयु के युवा youth हैं। विभिन्न राज्यों के घोषित उम्मीदवारों की सूची यह है –

Website |  + posts
2 comments
यहाँ शिक्षा के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन Villagers demonstrated for education here - रीजनल रिपोर्टर

[…] https://regionalreporter.in/candidates-list-of-loksabha-chunav/ विकासखंड कीर्तिनगर के प्राथमिक विद्यालय गवाणा डागर में विगत 15 माह से स्थाई शिक्षक नहीं होने से पठन पाठन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। विद्यालय में स्थाई शिक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। […]

पंचतत्व में विलीन हुए श्रीनगर के प्रतिष्ठित व्यापारी ओमप्रकाश अग्रवाल Srinagar's renowned businessman Omprakash Aggarwal merge Pan

[…] https://regionalreporter.in/candidates-list-of-loksabha-chunav/ व्यापारियों की शान रहे स्व.अग्रवालः राजीव विश्नोईशहर के प्रतिष्ठित व्यापारी तथा समाज सेवी राजीव विश्नोई कहते हैं कि स्व.ओमप्रकाश अग्रवाल श्रीनगर पालिका बोर्ड के सदस्य रहे, वर्षों तक व्यापार सभा अध्यक्ष रहे, प्रदेश व्यापार सभा के उपाध्यक्ष पद को भी उन्होंने सुशोभित किया, व्यापारी नेता के रूप में उनकी छवि बड़े ही दबंग व निडर व्यापारी के रूप में रही।व्यापारियों को परेशान करने के मामले में बिगड़ैल छात्र रहे हों या बेलगाम अधिकारी, उन्होंने कभी भी व्यापारियों पर हावी नहीं होने दिया और उनको खदेड़ कर और उनकी ही भाषा में निपटा कर ही चैन लिया। यही कारण था कि उद्दंड व असामजिक तत्वों ने कभी व्यापारियों पर हावी होने का दुस्साहस नहीं किया। श्रीनगर के विकास के मुद्दों पर भी वे सदैव मुखर रहे। वे सभी के सुख-दुःख में बड़ी आत्मीयता से शरीक होते। इसीलिए उनकी अंतिम यात्रा में आज घाट कड़ाके की सर्दी में भी सैंकड़ों लोग मौजूद थे। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: