रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
अब तक भाजपा ने नौ सांसदों का काटा टिकट, अब 12 सीटों पर है इंतजारी
इस बार बीजेपी यूपी में 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 75 सीटों में से 63 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अभी भी लेकिन 12 सीटे बची है जिनके समीकरण बनाए जा रहे हैं।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची में से 9 मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर इस बार नए लोगों को मौका दिया है। इनमें से कुछ सांसदों का टिकट काटने के पीछे की वजह उनकी उम्र भी बताई जा रही है। वहीं कुछ ने दोबारा ना जितने को लेकर मिले इनपुट को आधार पर उनका टिकट काटा गया।
आपको बता दे कि यूपी में सीटों के बंटवारे के तहत 80 में से भाजपा कोटे में 75 सीटे हैं। शेष 5 सीटे सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई है। इनमें रालोद और अपना दल को दो-दो जबकि 1 सीट सुभासपा को दी गई है। भाजपा ने अब तक 75 में से 63 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। 12 सीटों पर अब भी प्रत्याशी घोषित किए जाने हैं। सूत्रों की माने तो अगली सूची में भी कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं।

इनका कटा टिकट
बाराबंकी से उपेन्द्र रावत, कानपुर से सत्यदेव पचैरी, बरेली से संतोष गंगवार, पीलीभीत से वरुण गांधी, बहराइच से अक्षयवर लाल गौड़, गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, हाथरस से राजवीर सिंह दिलेर, और मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल इन सभी के टिकट काटे गए हैं।
यूपी के सिर्फ दो मंत्रियों को मिला मौका
दूसरी सूची में यूपी सरकार के केवल दो मंत्रियों को मौका दिया गया है इसमें पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को वरुण गांधी की जगह पर पीलीभीत से खड़ा किया गया है जबकि हाथरस से मौजूदा सांसद राजवीर सिंह दिलेर का टिकट काटकर खैर अलीगढ़ से विधायक और राज्य मंत्री अनूप वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया गया है।
इन सीटों पर घोषित होने हैं उम्मीदवार
रायबरेली, मछलीशहर, कैंसरगंज, प्रयागराज, फुलपुर, कौशांबी, बलिया, गाजीपुर, भदोही, देविरया, मैनपुरी, फिरोजाबाद ।
















उत्तराखण्ड लोकसभा चुनाव 2024: अल्मोड़ा सीट पर 8 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: 8 candidates filed papers on Almor
[…] […]