रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रामीण बैंक की श्रीनगर शाखा ने उपभोक्ताओं को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उत्सव उपहार योजना के अंतर्गत 67 लाख के ऋण स्वीकृत किए गए।
शाखा परिसर में आयोजित ग्राहक गोष्ठी में शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के एप (UTGB DISA APP) से घर बैठे खाता खोल सकते हैं। उन्होंने बैंक की ओर से त्यौहारी सीजन में व्यक्तिगत प्रयोजनों तथा स्वरोजगार योजनाओं के लिए दिए जाने वाले ऋणों में आकर्षक ब्याज दर व प्रसंस्करण शुल्क में छूट के बारे में बताया।
इस मौके पर बैंक अधिकारी केके मिश्रा ने भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि मात्र 20 रुपए में दो लाख का दुर्घटना बीमा की सुविधा बैंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। बैंक अधिकारी पंकज कुमार सैनी तथा शैलेंद्र सिंह ने स्वरोजगार के लिए बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
गोष्ठी में बैंक कर्मी तनूजा भट्ट, अलका पुंडीर, आशीष बिजल्वाण, प्रकाश भंडारी, हरिकिशन समेत कई बैंक उपभोक्ता उपस्थित रहे। ग्राहकों को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया।