बदरीनाथ हाइवे पर बड़ा हादसा, डम्पर-स्कूटी टक्कर में महिला की मौत Major accident on Badrinath Highway, woman dies in dumper-scooty collision


पति गंभीर घायल
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी. दूर खांकरा में सम्राट होटल के निकट एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एक डम्पर ने ओवरटेक करते हुए स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। https://regionalreporter.in/a-painful-road-accident-in-pauri-garhwal/


प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले के पुनाड़ गांव निवासी संदीप सेमवाल अपनी पत्नी को स्कूटी से श्रीनगर की ओर ले जा रहे थे कि एक डम्पर को ओवरटेकर करते हुए डम्पर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने के कारण स्कूटी हाइवे पर पलट गई तथा स्कूटी में सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल संदीप सेमवाल को बेस अस्पताल लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: