रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

उत्तराखंड में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल

19 IAS और 11 PCS अधिकारियों के तबादले

धामी सरकार का प्रशासनिक रिफ्रेश, आठ नए सचिवों को भी सौंपी गई अहम जिम्मेदारी

उत्तराखंड में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव करते हुए राज्य सरकार

ने नौकरशाही में व्यापक फेरबदल किया है।

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 19 आईएएस और 11 पीसीएस अधिकारियों के

तबादले करते हुए कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारियां बदली हैं।

सरकार का उद्देश्य विकास कार्यों में तेजी लाना और योजनाओं के क्रियान्वयन को अधिक प्रभावी बनाना बताया गया है।

अहम विभागों के सचिव बदले

इस प्रशासनिक बदलाव के तहत आवास, स्वास्थ्य, पेयजल, सहकारिता, आयुष, नियोजन जैसे

महत्वपूर्ण विभागों में नए सचिवों की तैनाती की गई है।

साथ ही हाल ही में पदोन्नत होकर सचिव बने अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम का कार्यभार घटा

प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से आवास, मुख्य प्रशासक आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण

का कार्यभार हटा दिया गया है। फिलहाल उन्हें कोई नया विभाग नहीं दिया गया है।

पेयजल और स्वास्थ्य विभाग में बदलाव

मुख्यमंत्री सचिव शैलेश बगौली से पेयजल विभाग हटाकर सचिव रणवीर सिंह चौहान को सौंपा गया है।

सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन के साथ चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुक्त स्वास्थ्य और प्रोजेक्ट डायरेक्टर हेल्थ सिस्टम की जिम्मेदारी दी गई है।

आवास, सहकारिता और आयुष विभागों में फेरबदल

सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार से स्वास्थ्य विभाग हटाकर उन्हें आवास और राज्य संपत्ति विभाग सौंपा गया है।

वहीं सचिव डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सहकारिता हटाकर यह जिम्मेदारी नव पदोन्नत सचिव डॉ. अहमद इकबाल को दी गई है।

अन्य सचिव स्तर के महत्वपूर्ण निर्णय

  • सचिव दीपेंद्र चौधरी से सचिवालय प्रशासन और आयुष विभाग हटाया गया
  • सचिव विनोद कुमार सुमन से सामान्य प्रशासन विभाग हटाया गया
  • सचिव रंजना राजगुरु को आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग सौंपा गया
  • सचिव आनंद स्वरूप को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की जिम्मेदारी मिली
  • सचिव देव कृष्ण तिवारी को नियोजन विभाग सौंपा गया

PCS अधिकारियों के भी तबादले

सरकार ने 11 पीसीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं।

  • अरविंद पांडे बने नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी
  • रुद्रप्रयाग के एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला को हरिद्वार एसडीएम बनाया गया
  • एसडीएम नैनीताल राहुल शाह को ऊधमसिंह नगर भेजा गया
  • एसडीएम बागेश्वर ललित मोहन तिवारी को पिथौरागढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई
https://regionalreporter.in/investors-in-kumaon-defrauded-of-rs-39-crore/
https://youtu.be/Lp1q2miRn8U?si=gBXZ0V1SPNopovYY
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: