रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

मक्कूमठ क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष चौहान ने जताई नाराज़गी

चोपता मक्कूमठ के क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष चौहान ने विभिन्न पोर्टलों तथा समाचार माध्यमों में हूड्डू उषाडा में क्षेत्र में हुई घटना को चोपता में बताए जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है।

प्रेस बयान जारी करते हुए उन्होंने कहा कि, चोपता विश्व पटल पर पर्यटन के लिए विख्यात स्थान है। इस तरह किसी अन्य क्षेत्र में हुई विवादास्पद घटना को चोपता के साथ जोड़ा जाना चोपता के साथ जुड़े पर्यटन व्यवसायियों तथा चोपता के साथ भारी अन्याय है।

उन्होंने बताया कि, चोपता वन पँचायत मक्कू के अंतर्गत आता हैं और पोथी बसा जहां लूट-पाट का मामला सामने आया हैं वह स्थान पोथी बासा उषाडा वन पंचातय के अंतर्गत आता है। दोनों भिन्न ग्राम सभाएं हैं और दोनों के वन क्षेत्र की सीमाएं अलग हैं।

यदि विभिन्न पोर्टलों तथा समाचार माध्यमों में अंकित चोपता नाम को न हटाया गया तो चोपता के पर्यटन व्यवसायी इस मामले को लेकर कोर्ट भी पहुंच सकते हैं।

https://regionalreporter.in/attack-on-foreign-tourists-in-pothi-basa/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=NFaoo5Xxg5Yrz1zA
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: