बागेश्वर के भैरुचौबट्टा का है मामला
गांव के ही दो युवाओं पर नामजद मुकदमा दर्ज
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों के बीच शनिवार देर रात एक सनसनी खेज मामला सामने है। बीते शनिवार रात बागेश्वर जनपद के तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक की हत्या कर शव को उसी के वाहन से लटकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मौत से पहले मृतक ने वीडियो बनाकर घटना के लिए गांव के ही दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
भैरूचौबट्टा में मैक्स वाहन भैरूचौबट्टा निवासी मनोज कुमार (33) पुत्र केशर राम का शव रस्सी के सहारे लटका मिला था।
भैरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे।
मृतक ने अपने ही गांव के नवीन और नीरज का नाम लेते हुए कहा है कि इन्होंने उसके सिर पर सीसे फोड़े हैं। यदि इसमें उसकी जान जाती है, तो ये दोनों उसकी मौत के जिम्मेदार होंगे।
मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने उक्त दोनों के खिलाफ राजस्व पुलिस में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की जाँच रेगुलर पुलिस को सौंप दी गई है।
गुड कवरेज