बेस अस्पताल श्रीकोट के ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को देखते हुए मुस्लिम समाज श्रीनगर द्वारा ईद के अवसर पर सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
सोमवार, 16 सितम्बर को 102 मुस्लिम युवाओ / युवतियों ने रक्तदान किया। मस्जिद परिसर मे हुए रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओ,वरिष्ठ नागरिकगणो व प्रशासन का सहयोग लिया गया।
सुबह से ही रक्तदान करने वालों की लम्बी कतार मस्जिद प्रांगण मे लग गयी थी। बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. सतीश के नेतृत्व उनकी पूरी टीम सुबह से शाम तक रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे जुटी रही।
102 यूनिट के बाद ब्लड बैंक ने मना कर दिया है ब्लड लेने के लिए क्योकि स्टोरेज क्षमता इतनी हि है जबकी अभी 100 लोगो का रजिस्ट्रेशन बाकी है।
संचालन आसिफ अंसारी व सम्मान हाजी हबीब अहमद ने किया। इस अवसर पर पूनम तिवाड़ी, के.एन.मेठानी, मोहनलाल जैन, जीतेन्द्र धीरवाण, दिनेश असवाल, वासुदेव कंडारी, हिमांशु अग्रवाल, आँचल राणा, प्रदीप तिवाड़ी, सूरज घिल्डियाल, बीरेंद्र नेगी, विजय रावत,अनिल स्वामी, बब्बन पुंडीर, बन्नू भाई, संजय फौजी, कुशलानाथ, राजीव विश्नोई, नरेश नौटियाल, बृजेश भट्ट सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।