बदरीनाथ धाम में ‘माता मूर्ति उत्सव’ 15 सितंबर को होगा आयोजित

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने माता मूर्ति उत्सव के लिए तैयारियां पूर्ण
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

श्री बदरीनाथ धाम में इस वर्ष “माता मूर्ति उत्सव” रविवार, 15 सितंबर को आयोजित होगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने माता मूर्ति उत्सव के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं 13 सितंबर शुक्रवार, को बामणी गांव में मां नंदा मेला नंदाष्टमी कार्यक्रम का भी समापन हो गया है।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि हर साल की भांति भाद्रपद वामन द्वादशी तिथि के दिन भगवान बदरीविशाल के प्रतिनिधि श्री उद्धव जी भगवान बदरीनाथ जी की माता मूर्ति देवी के कुशल क्षेम जानने को माणा स्थिति माता मूर्ति मंदिर जायेंगे।

इससे पहले 14 सितंबर, शनिवार शाम को सीमांत गांव माणा से भगवान बदरीविशाल के क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति आने का न्यौता देने श्री बदरीनाथ धाम पहुंचेगे।

शनिवार, 14 सितंबर को ही प्रातः काल नारद कुंड के समीप देव ऋषि नारद की पूजा-अर्चना होगी। रविवार,15 सितंबर को प्रातः पूजा-अर्चना तथा बालभोग के बाद 10 बजे तक श्री उद्धव जी पालकी मैं बैठकर माता मूर्ति मंदिर को प्रस्थान करेंगे तथा सायं तीन बजे तक माता मूर्ति में ही विराजमान रहेंगे। इस दौरान दस बजे दिन के बाद सायं तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा।

सायं तीन बजे के बाद पुनः मंदिर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए खुल जायेगा। तथा देर शाम बदरीनाथ मंदिर में श्री कुबेर जी का देवस्नान गाडू भी संपन्न होगा।

माता मूर्ति उत्सव में श्री उद्धव जी की देव डोली के साथ-साथ ही रावल अमरनाथ नंबूदरी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट सदस्यगण सहित मंदिर कर्मचारी एवं पुलिस-प्रशासन के प्रतिनिधि सहित डिमरी हक-हकूकधारी माता मूर्ति को प्रस्थान करेंगे। माता मूर्ति मंदिर में पुजारी सुशील डिमरी पूजा-अर्चना की तैयारी करेंगे।

माता मूर्ति पहुंचकर श्री उद्धव जी माता मूर्ति मंदिर में माता को भगवान बदरीविशाल की कुशल क्षेम बतायेंगे। तथा माता मूर्ति मंदिर में अभिषेक पूजा-अर्चना संपन्न होगी एवं भगवान बदरीविशाल का दिन का भोग माता मूर्ति में ही लगाया जायेगा।

अपराह्न ढ़ाई बजे बाद श्री उद्धव जी समारोह के साथ माता मूर्ति से विदा लेकर सायं तीन बजे तक श्री बदरीनाथ मंदिर में विराजमान हो जायेंगे। 

माता मूर्ति उत्सव में आईटीबीपी कैंप से आगे रास्ते में माणा के पंचायत प्रधान पीताम्बर मोल्फा के साथ माणा महिला मंडल द्वारा जौ की हरियाली से श्री उद्धव जी स्वागत किया जायेगा माता मूर्ति उत्सव में सेना, आईटीबीपी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन है साथ ही पुलिस-प्रशासन का भी सहयोग रहेगा।

https://regionalreporter.in/chlorine-gas-leak-in-nainital-sukhtal-pump-house/
https://youtu.be/qk_ZpqngCAE?si=LL19EH4hKJkD6l2_

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: