रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

Chamoli: स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो व्यापारी आपस में भिडे़

चमोली जिले के गौचर में दो युवकों में बहस के बाद मारपीट हो गई। दोनों युवक अलग-अलग समुदाय के हैं। हंगामा इतना बढ़ गया कि मामले में कई और लोग कूद पड़े, जिसके बाद मामला शांत करने के लिए पुलिस को पहुंचना पड़ा।

Test ad
TEST ad

विस्तार

जानकारी के मुताबिक, गौचर में कैलाश बिष्ट रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है जो कि नारायणबगड़ निवासी हैं जिसने कि अपनी स्कूटी अपनी दुकान के नीचे खड़ी की थी। कैलाश की दुकान के नीचे ही ठेली पर शरीफ और उनका बेटा सलमान मसाले की ठेली लगाता है। दोनों का आपस में विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि बहस मारपीट में बदल गई। इसमें दोनों पक्ष चोटिल हो गए। दोनों ही इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर पर भी दोनों में आपस में भिड़ गए और चोटिल हो गए।

बताया जा रहा है कि वहां पर मौजूद दूसरे समुदाय की महिलाओं की आड़ में कपड़े के व्यापारी के सर पर हमला हो गया फिर दोनों चोटिल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। पुलिस के द्वारा वहां पर मौजूद भीड़ को इधर-उधर कर दिया गया।

घटना की सूचना पूरे बाजार में फैल गई। उसके बाद स्थानीय लोगों ने बाजार बंद कर जुलूस प्रदर्शन किया। उसके बाद सारे लोग पुलिस चौकी पहुंचे जहां पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

मौके पर पहुंचे कर्णप्रयाग के एसडीएम संतोष पांडे, एस एच ओ अमित सैनी, सीओ संजय डबराल ने लोगों को समझाया कि कानून के तहत प्रत्येक दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर मामला कुछ शांत हुआ।

क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से गौचर क्षेत्र में धारा BNS धारा 163 लगा दी गई। दोनों पक्षों को समझाने के सम्बन्ध में वार्ता अभी जारी है।

BNS धारा 163– पहले इसे भारतीय दंड संहिता (Criminal Procedure Code) 144 के नाम से जाना जाता था। धारा 163 के तहत देश या किसी भी राज्य में आपातकालीन स्थिति व किसी बड़ी परेशानी पर नियंत्रण किया जा सकता है। धारा 163 लागू होने पर सार्वजनिक स्थान पर इकठ्ठा होने पर रोक लग जाती है। ऐसे स्थिति में विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी जाती है। लेकिन अगर कोई ऐसे में प्रदर्शन करता है तो प्रशासन की ओर से उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

इस मामले में संलिप्त रिजवान सलमान आसिफ व अज्ञात के खिलाफ धारा 115 – 2, 191 -2, 352 में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मौके पर व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल। बजरंग दल की जिला संयोजक विनीत रावत। भगवती प्रसाद खंडूरी।शुभम बुटोला। संदीप नेगी। चैतन्य बिट कंचन भंडारी गोपाल चौधरी अनिल नेगी अर्जुन भंडारी। आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद थे।

घटना को लेकर व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।
https://regionalreporter.in/terror-of-monkeys-in-lwara-area/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=XnRZ-BcTf_petwAv
अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: