अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बड़ा विमान हादसा हुआ है। रोनाल्ड रीगन वॉशिंगटन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक हेलीकॉप्टर से हवा में टकराने के बाद यात्री विमान क्षतिग्रस्त होकर पोटोमैक नदी में गिर गया।
बताया जा रहा है कि ह्वाइट हाउस से महज 4 से 5 किमी. की दूरी पर यह हादसा हुआ, जिसमें कि व्हाइट हाउस बाल-बाल बचा।
यात्री विमान में 60 यात्रियों समेत 4 चालक सवार थे। बचाव नौकाएं पोटोमैक नदी में रेस्क्यू अभियान चला रही हैं। हादसे के बाद रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर आपातकाल लागू करते हुए बंद कर दिया गया है। अब तक 19 शव निकाले जा चुके हैं।
अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) ने एक बयान में कहा कि वॉशिंगटन, डीसी के बाहर रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास पोटोमैन नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एक यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान हवा में सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया।
हादसे का शिकार विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था। यह बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को विचिटा, कैन्सस से रवाना हुआ था।
सेना के हेलीकॉप्टर से हुई टक्कर
रिपोर्ट के अनुसार, कैन्सस से अमेरिकी सीनेटर रोजर मार्शल ने बताया कि, यात्री विमान जिस हेलीकॉप्टर से टकराया वह अमेरिकी सेना का था। उन्होंने विमान में 60 लोगों के सवार होने की भी बात कही है।
मार्शल ने एक्स पर लिखा, ‘आज राज हमें एक ऐसी विनाशकारी खबर मिली जिसे किसी बुरे सपने से कम नहीं जा सकता है। विचिटा, कैन्सस ने देश की राजधानी जा रहा विमान, जिसमें लगभग 60 यात्री सवार थे, एक सैन्य हेलीकॉप्टर से टकरा गया।’