जेब में रखा मोबाइल अचानक हुआ ब्लास्ट

धमाके में झुलसा युवक का पैर
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उधमसिंह नगर के रुद्रपुर से गंभीर मामला सामने आया है। एक युवक के पेंट की जेब में रखा मोबाइल फट गया। जिस कारण उसका पैर भी झुलस गया। पीड़ित युवक ने पुलिस को मोबाइल कंपनी के खिलाफ तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अचानक फटा जेब में रखा मोबाइल
प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश पाल निवासी सनसिटी काॅलोनी वार्ड 25 पंतनगर सिडकुल की एक कंपनी में काम करता है। रोज की तरह महेश कंपनी की बस से ड्यूटी जा रहा था। कंपनी गेट पर बस से उतरते समय उसके जेब में रखे मोबाइल से अचानक धुआं निकलने लगा। महेश जब तक मोबाइल को जेब से निकालता वह धमाके के साथ फट गया। इससे उसकी पैंट भी फट गई और टांग झुलस गई।

https://regionalreporter.in/air-blast-in-fri-and-premnagar/

धमाके की आवाज से बस में मचा हड़कंप
धमाके की आवाज से बस में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचा। जहां से उसे सिडकुल चैकी भेज दिया गया। युवक ने सिडकुल चैकी में मोबाइल कंपनी के खिलाफ तहरीर दी। महेश ने बताया कि वह कंपनी के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट में भी शिकायत करेगा।

अपने फोन को फटने से कैसे बचाएं

  • ओरिजिनल चार्जर का करें इस्तेमाल
  • फोन चार्जिंग पर लगाकर ना करें बात
  • लोकल बैटरी के इस्तेमाल से बचें
  • फोन हिट कर रहा है तो इस्तेमाल करने से बचें
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: