चमोली: लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएवाई को 4 करोड़ से अधिक की धनराशि अवमुक्त

आगामी चार धाम यात्रा एवं मानसून आपदा को देखते हुए लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएवाई को लम्बित देनदारी 4 करोड़ 12 लाख की धनराशि की गयी अवमुक्त।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में शासन से स्वीकृत वित्तीय वर्ष 2022-23 तथा 2023-24 में चारधाम यात्रा एवं मानसून सत्र में विभिन्न सड़क मार्गों को तत्काल खोले जाने पर व्यय की धनराशि का परीक्षण कराते हुए जिलाधिकारी को मानको के अुनसार भुगतान करने के निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि, आगामी चारधाम यात्रा और मानसून सीजन को देखते हुए विगत वर्षों की पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई के विभिन्न खण्डों की देनदारियां 412.42 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है।

इसी क्रम में राज्य आपदा मोचन निधि मद के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग थराली को 48.70 लाख तथा लोक निर्माण पोखरी को धनराशि 13.17 लाख, लोक निर्माण विभाग कर्णप्रयाग को 15.42 तथा लोक निर्माण विभाग गौचर को 31.87 व पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग को 189.96 की धनराशि अवमुक्त तथा पीएमजीएसवाई पोखरी 113.30 की धनराशि का भुगतान किया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को उपयोग की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराने के साथ ही साथ ही योजना में दोहराव न हो इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी सड़क निर्माणदायी संस्थाओं को अबिलम्ब मोटर मार्गो को खोेलने के निर्देश दिए।

https://regionalreporter.in/net-ball-me-uttrakhand-ko-rajat-padak/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=T4LzpVd8fnI3lyaD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: