गढ़वाल विवि और आईसीएआर श्रीनगर जम्मू कश्मीर के बीच एमओयू साइन

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर, उत्तराखंड और आईसीएआर-सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेंपरेट हॉर्टिकल्चर (सीआईटीएच) श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

एमओयू के माध्यम से दोनों केन्द्रीय संस्थाओं में आपसी शोध कार्य साझा कर एक-दूसरे को लाभान्वित करेंगे।

एमओयू में गढ़वाल विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर एंड एलाइड साइंसेज के तहत बागवानी, वानिकी, प्लांट फिजियोलॉजी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, वनस्पति विज्ञान और इकोलॉजी जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

दूसरी ओर आईसीएआर-सीआईटीएच समशीतोष्ण बागवानी फसलों पर केंद्रित शोध कार्य करता है। यह साझेदारी कीट विज्ञान, बागवानी और जैव प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान को गति प्रदान करेगी।

इस सहयोग से गढ़वाल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और छात्रों को उन्नत बागवानी तकनीकों एवं संसाधनों तक पहुंच मिलेगी। जबकि, आईसीएआर-सीआईटीएच को ताजा शैक्षणिक दृष्टिकोण और व्यावहारिक समाधान विकसित करने में सहायता मिलेगी।

यह साझेदारी कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कीट प्रबंधन और उन्नत फसल उत्पादन में मददगार साबित होगी।

वहीं, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय और आईसीएआर सीआईटीएच के बीच इस करार को काफी अहम माना जा रहा है।जिसका सीधा लाभ दोनों संस्थानों को मिलेगा।

https://regionalreporter.in/court-rejects-new-petitions-filed-in-places-of-worship-act-case/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=U-k2BD4vAGgjrgjZ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: