ग्रामीणों को मिला त्वरित समाधान
25 शिकायतें दर्ज, 21 का मौके पर निस्तारण
पौड़ी गढ़वाल की गुनेड़ी न्याय पंचायत में जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार
कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में कुल 25 शिकायतें दर्ज की गईं,
जिनमें से 21 का मौके पर ही समाधान किया गया।
शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के लिए भेजा गया।
ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ
शिविर में कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग, समाज कल्याण,
जिला सहकारिता, पंचायतीराज, खाद्य पूर्ति, राजस्व सहित 23 विभागों ने स्टॉल लगाए।
कुल 243 ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से लाभ पहुंचाया गया।
ग्रामीणों ने अपने प्रश्न और समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर समाधान किया गया।
उपजिलाधिकारी ने दी निर्देश
शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य ने की।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ग्रामीणों तक योजनाओं और
सुविधाओं को सीधे पहुँचाने का माध्यम है।
उन्होंने अधिकारियों को लंबित शिकायतों के समयबद्ध समाधान का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में प्रदेश की सभी न्याय पंचायतों में ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उनका उद्देश्य ग्रामीणों को मुख्यालयों के चक्कर काटने से बचाना
और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है।

अधिकारियों और ग्रामीणों की उपस्थिति
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख रिखणीखाल रेनू रावत, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सुधीर ममगाईं,
अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह, खंड विकास अधिकारी देवेश पंत,
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुनील कोटनाला, ग्राम प्रधान गुनेड़ी सतेंद्र सिंह,
ग्राम प्रधान तिमलसैंण नीलम देवी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
यह शिविर ग्रामीणों और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करने
और स्थानीय स्तर पर त्वरित शिकायत निस्तारण तथा योजनाओं के लाभ सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हुआ।
















Leave a Reply