संगीत निर्देशक वीरेंद्र रतूड़ी को मातृशोक

स्वयं भी संगीत की मर्मज्ञ थीं स्व.सुशीला रतूड़ी
गंगा असनोड़ा

नगर क्षेत्र के वरिष्ठ संगीत निर्देशक वीरेंद्र रतूड़ी की माता सुशीला देवी का शुक्रवार 08 नवंबर 2024 को निधन हो गया। 80 वर्षीय सुशीला देवी स्वयं भी संगीत की मर्मज्ञ थीं। शुक्रवार को अपने छोटे सुपुत्र राजेंद्र रतूड़ी के कमलेश्वर स्थित निवास स्थान में उन्होंने अंतिम सांस ली।

मूल रूप से सुमाड़ी गांव के संगीत विशेषज्ञ महेशानंद काला की बेटी सुशीला की प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल तक रही। तत्कालीन परिस्थितियों में उन्हें संगीत की कोई औपचारिक शिक्षा भले ही न मिल पाई हो, लेकिन वे अपने पिता से मिले आनुवंशिक गुणों की बदौलत वे जब गाती, तो सुनने वाला दंग रह जाता। हालांकि मंचीय गायन में उन्होंने कभी शिरकत नहीं की।

सुशीला जी की इस प्रतिभा का असर उनके पुत्र वीरेंद्र रतूड़ी पर भी प्रभावी बना रहा। बचपन से ही संगीत के प्रति उनके शौक और मां के सहयोग ने उन्हें संगीत का इस कदर हुनरमंद बना दिया कि वर्तमान में श्रीनगर और भक्तियाना में होने वाली रामलीलाओं का निर्देशन वीरेंद्र रतूड़ी ही करते हैं। कई गायक-गायिकाओं को स्थापित करने में उनका अमूल्य सहयोग रहा है। वीरेंद्र रतूड़ी वर्तमान में ग्रामीण बैंक में, जबकि राजेंद्र रतूड़ी श्रीनगर बांध परियोजना की निर्माणदायी कंपनी जीवीके में कार्यरत हैं।

भले ही सुशीला जी को संगीत की औपचारिक शिक्षा न मिल पाई हो, लेकिन इस घराने का संगीत प्रेम चैथी पीढ़ी में भी प्रभावी दिखाई दिया है। सुशीला रतूड़ी की पोती श्रुति ने संगीत में नेट क्वालिफाई किया है और वर्तमान में वे दिल्ली विवि से संगीत विषय में रिसर्च कर रही हैं। अपने पीछे सुशीला देवी अपने दो पुत्रों वीरेंद्र रतूड़ी तथा राजेंद्र रतूड़ी का भरा-पूरा परिवार तथा दो पोतियों डा.सृष्टि, श्रुति व दो पोतों ब्रह्मोश तथा अक्षय को छोड़ गई हैं।

रामलीला कमेटियों ने जताया शोक

सुशीला रतूड़ी के निधन पर आदर्श रामलीला कमेटी तथा जैशक्ति रामलीला समिति भक्तियाना ने शोक संवेदना प्रकट की है। यहां शोक सभा आयोजित कर दोनों रामलीला कमेटियों ने रतूड़ी परिवार के प्रति संवेदना जताई तथा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। शोक सभा में रामलीला समिति के अध्यक्ष देवेंद्र मणि मिश्रा, सचिव हिमांशु अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय रावल, संरक्षक दिनेश असवाल, जैशक्ति रामलीला समिति के अध्यक्ष दिनेश उनियाल, हिमांशु बहुगुणा, सागर अग्रवाल, मुकेश सेमवाल, अमित असवाल, भानेश असवाल, अखिलेश डिमरी, मनीष बडोनी आदि शामिल रहे।

https://regionalreporter.in/state-formation-day-celebrated-with-simplicity/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=8C5cwHzLVK342nGv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: