अब 20 दिसंबर तक मिलेगा मौका
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग का फैसला, 21–31 दिसंबर तक सुधार का अवसर
उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के तहत आवेदन करने वाले योग्य लाभार्थियों के लिए राहत भरी खबर है।
विभाग ने योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 20 दिसंबर कर दी है। यह निर्णय कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर लिया गया है।
अब तक आए 30 हजार से ज्यादा आवेदन
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी, लेकिन बड़ी संख्या में पात्र लाभार्थियों के आवेदन न कर पाने की शिकायतों के बाद सरकार ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया।
उनके अनुसार, अब तक इस योजना के अंतर्गत 30,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने वाली बालिकाएं और 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं शामिल हैं।
21 से 31 दिसंबर तक मिलेगा सुधार का मौका
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जिन आवेदकों ने आवेदन कर दिया है, उन्हें 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आवेदन में आवश्यक सुधार करने का अवसर दिया जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके बाद आवेदन या सुधार की तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
जन मिलन कार्यक्रमों में सामने आई थी परेशानी
रेखा आर्या ने जानकारी दी कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान कई स्थानों पर लोगों ने बताया कि वे पात्र होने के बावजूद विभिन्न कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे।
इसी के मद्देनज़र सरकार ने सभी योग्य लाभार्थियों को एक और अवसर देने का निर्णय लिया।
















Leave a Reply