अच्छी बर्फबारी की उम्मीद, आइस स्कीइंग इवेंट के लिए औली में जोरदार तैयारी
उत्तराखंड में इस बार मानसून सीजन सामान्य से अधिक सक्रिय रहा है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अच्छी बरसात के बाद राज्य में बर्फबारी भी जबरदस्त होगी।
यही वजह है कि औली में होने वाले नेशनल विंटर गेम्स 2026 को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। लंबे समय बाद औली में एक बड़े स्तर का आयोजन दिख सकता है।
19 से 24 जनवरी 2026 तक औली में राष्ट्रीय आइस स्कीइंग प्रतियोगिता
उत्तराखंड विंटर गेम्स एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी अजय भट्ट ने बताया कि 19–24 जनवरी 2026 के बीच औली में राष्ट्रीय स्तर की आइस स्कीइंग प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी।
इस बार कई प्रमुख इवेंट शामिल किए गए हैं:
- अल्पाइन: स्लालम और जायंट स्लालम
- स्नोबोर्डिंग
- नॉर्डिक के सभी इवेंट
- स्की माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि इस बार आयोजन बड़े पैमाने पर होगा क्योंकि पिछले दो वर्षों से पर्याप्त बर्फबारी न होने के कारण विंटर गेम्स रद्द करने पड़े थे।

औली :भारत का पहला FIS मान्यता प्राप्त स्की स्लोप
अजय भट्ट ने जानकारी दी कि औली देश का पहला ऐसा स्की स्लोप है जिसे इंटरनेशनल स्की एंड स्नोबोर्ड फेडरेशन (FIS) की स्वीकृति मिली है। इसलिए यहाँ अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करने की पूरी क्षमता है।
भारत में गुलमर्ग के अलावा कोई दूसरा स्थान इस स्तर का स्लोप उपलब्ध नहीं कराता। एसोसिएशन की कोशिश है कि इस बार खेलो इंडिया के तहत भी उत्तराखंड को आयोजन का मौका दिया जाए।
GMVN और पर्यटन विभाग भी सक्रिय
गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के एमडी विशाल मिश्रा ने बताया कि सरकार औली में बेहतरीन विंटर गेम्स करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
GMVN और पर्यटन विभाग:
- औली स्लोप की मेंटेनेंस
- गेस्ट हाउस की व्यवस्था
- ट्रांसपोर्ट व सुरक्षा प्रबंधन
- उपकरणों की उन्नत व्यवस्था
को लेकर तेजी से तैयारियां कर रहे हैं।
















Leave a Reply