राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। कुछ दिनों पहले यहां एक नवजात शिशु के मुंह में पत्थर ठूंसकर उसे फेवीक्विक से चिपका दिया गया और पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था।
गनीमत रही कि नवजात की जान बच गई। अब पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि नवजात का सगा नाना है। अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की अविवाहित बेटी ने नवजात को जन्म दिया था और समाज में बदनामी व इज्जत बचाने के लिए उसने यह घिनौनी वारदात रची।
जांच में सामने आया कि आरोपी अपनी बेटी और नवजात को लेकर बूंदी से भीलवाड़ा जा रहा था। रास्ते में मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के सीता का कुंड मंदिर के पास उसने बच्ची को पत्थरों के बीच छिपाने का प्रयास किया।
आरोपी ने तौलिया में लपेटकर बच्चे को रखा, फिर उसके मुंह में पत्थर ठूंसकर फेवीक्विक से चिपका दिया। इस दौरान नवजात की मां भी वहीं मौजूद थी।
बिजोलिया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात स्थल पर रीक्रिएशन सीन कराया और पूरे घटनाक्रम की तस्दीक की। सहायक सब इंस्पेक्टर रामजी लाल मीणा ने बताया कि पहले मामला धारा 108 में दर्ज किया गया था, जिसे बाद में धारा 110 में बदला गया।
आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि अवैध संबंध और बेटी की शादी की बदनामी छिपाने के लिए उसने यह कदम उठाया।
Leave a Reply