धामी सरकार ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी, जन विश्वास नियोजन एक्ट लागू
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बुधवार को कुल 19 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक के सबसे बड़े फैसले के तौर पर सरकार ने जन विश्वास नियोजन अधिनियम को पास कर दिया है।
अब राज्य में छोटे-छोटे अपराधों के मामलों में जेल की सजा की जगह केवल जुर्माना लगाया जाएगा।
छोटे अपराधों में जेल की सजा खत्म
सरकार का उद्देश्य न्याय प्रक्रिया को सरल बनाना है।
पहले चरण में इस कानून के तहत 7 अधिनियमों को शामिल किया गया है।
सरकार का कहना है कि:
- अदालतों पर बोझ कम होगा
- आम नागरिकों को राहत मिलेगी
- गैर जरूरी केसों में जेल नहीं जाना पड़ेगा
बिजली टावर पर मिलेगा दोगुना मुआवजा
कैबिनेट ने ट्रांसमिशन लाइन और बिजली टावर के मुआवजे को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
अब प्रस्ताव के अनुसार:
नए मुआवजा नियम:
- टावर की जमीन पर मुआवजा
पहले: सर्किल रेट का 85%
अब: पूरे सर्किल रेट का दो गुना - खेतों के ऊपर से लाइन जाने पर मुआवजा
पहले: 15%
अब: 30%, 45% और 60%
सरकार का मानना है कि इससे किसानों और भूमि मालिकों को बड़ा फायदा होगा।
ग्रीन बिल्डिंग को मिलेगा बढ़ावा
उत्तराखंड सरकार ने पर्यावरण को देखते हुए ग्रीन बिल्डिंग नीति को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके तहत:
- कमर्शियल एरिया में ग्राउंड कवरेज की सीमा हटाई गई
- पार्किंग फ्लोर को बिल्डिंग की ऊंचाई में नहीं गिना जाएगा
इससे निर्माण कार्य आसान होगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
कृषि भूमि पर अब रिसॉर्ट भी बन सकेंगे
अब कृषि भूमि पर केवल इको रिसॉर्ट ही नहीं, बल्कि सामान्य रिसॉर्ट बनाने की भी अनुमति दी गई है।
पहले इसके लिए लैंड यूज चेंज जरूरी था। अब यह अनिवार्य नहीं रहेगा।
टाउन प्लानिंग और लैंड पूलिंग योजना को मंजूरी
राज्य में शहरी विकास को बेहतर बनाने के लिए:
- टाउन प्लानिंग स्कीम
- लैंड पूलिंग स्कीम
दोनों को मंजूरी दी गई है।
इससे कॉलोनियों और आवासीय योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी।
सरकारी भर्तियों में भी बदलाव
बड़े फैसले:
- टेक्निकल यूनिवर्सिटी में अब भर्ती यूनिवर्सिटी स्तर पर होगी
- पहले PSC करता था भर्ती
- PWD में कनिष्ठ अभियंता पद पर अब
10 साल सेवा वाले डिप्लोमा धारकों को प्रमोशन मिलेगा
नैनी सैनी एयरपोर्ट को हरी झंडी
पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ हुए MOU को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।
सितारगंज भूमि विवाद पर राहत
कल्याणपुर (सितारगंज) क्षेत्र में जमीन नियमितीकरण के मामले में बड़ा बदलाव हुआ।
अब 2016 की जगह 2004 का सर्किल रेट लागू होगा। इससे प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी।




















Leave a Reply