रोड नहीं तो वोट नहीं : केदारनाथ उपचुनाव का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

लक्ष्मण सिंह नेगी

सड़क की राह देखते 85 परिवारों ने जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को पत्र लिखकर चुनाव बहिष्कार करने की मंशा जाहिर की है। ग्रामीण राजकुमार भारती, उदयलाल, रघुलाल, अनिल कुमार बताते है ध्रुवनगर परकण्डी तहसील ऊखीमठ के लिए 2009-10 में भीरी मक्कूमठ मोटरमार्ग पर ग्राम परकण्डी, भदूड़ी तोक से ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण हेतु अनुरोध किया जा रहा है।

यहाँ अनुसूचित जाति के 85 परिवार रहते हैं। रोजमर्रा की जरूरतों के साथ गांव में अस्वस्थ बीमार और प्रसूति अवस्था में पैदल सफर कठिनाई भरा है।

ग्राम प्रधान अनीता देवी और महिला मंगल दल अध्यक्षा कस्तूरा देवी बताती है कि इस सड़क के निर्माण के लिए शासनादेश संख्या 6700/119(2).11-129प्रा0आ0/2011 दिनांक 22/12/2011 में लम्बाई 4 किमी0 लागत 50.40 की स्वीकृति प्राप्त है। वित्तीय वर्ष 2011-12 हेतु 10 लाख की स्वीकृति है।

ग्रामसभा परकण्डी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी पूर्व में ही विभाग को प्रेषित किया गया है। किन्तु पी.डब्लू.डी. ऊखीमठ द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो रही है। जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

इसको देखते हुए समस्त ग्रामवासी ध्रुवनगर परकण्डी द्वारा आगामी चुनावों में ध्रुवनगर-परकण्डी पहुंच मोटरमार्ग निर्माण होने तक पूर्णरूप से चुनाव बहिष्कार करते हुए रोड़ नहीं तो वोट नहीं कार्यक्रम किया जायेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व विभाग को होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग द्वारा जहां से भी सर्वेक्षण किया जाय वह सभी ग्रामवासियों द्वारा मान्य होगा तथा भुवनपर-परकण्डी मोटरमार्ग से ग्राम ध्रुवनगर-परकण्डी गाँव को जोड़ा जाए।

https://regionalreporter.in/haridoot-nature-service-honor-ceremony-organized/
https://regionalreporter.in/haridoot-nature-service-honor-ceremony-organized/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: