रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

CAU चुनाव: नामांकन प्रक्रिया पूरी, पहली बार बनेगी महिला सचिव

किरण रौतेला वर्मा का सचिव पद पर नॉमिनेशन, 6 सितंबर को घोषित होंगे परिणाम

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 29 अगस्त से शुरू हुई यह प्रक्रिया 30 अगस्त की शाम 7 बजे तक चली।

इस बार का चुनाव कई मायनों में खास है, क्योंकि पहली बार उत्तराखंड क्रिकेट को महिला सचिव मिलने जा रही हैं।

कौन-कौन मैदान में

नामांकन के तहत अध्यक्ष पद पर दीपक मेहरा, उपाध्यक्ष पद पर अजय पांडे, सचिव पद पर किरण रौतेला वर्मा, कोषाध्यक्ष पद पर मानस बंगवाल, काउंसलर पद पर मनोज नौटियाल, और गवर्निंग काउंसिल के सदस्य पद पर सुनील कुमार जोशी व अरुण तिवारी का नाम सामने आया है।

संयुक्त सचिव पद पर सबसे ज्यादा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि यहां आर्यन गोयल और नूर आलम दो उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन भरा है।

महिला सचिव बनने जा रही हैं किरण रौतेला वर्मा

इस बार का चुनाव इसलिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि सचिव पद के लिए उत्तरकाशी निवासी किरण रौतेला वर्मा ने नामांकन किया है।

अगर उनकी उम्मीदवारी में कोई बदलाव नहीं हुआ तो वह क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की पहली महिला सचिव बनेंगी।

किरण रौतेला उत्तरकाशी के बड़कोट के तुनालका गांव की रहने वाली हैं। उनके पिता केदार सिंह रौतेला और माता सुशीला रौतेला का ताल्लुक साधारण परिवार से है।

चुनाव शेड्यूल

  • नामांकन: 29 अगस्त से 30 अगस्त शाम 7 बजे तक
  • स्क्रूटनी: 31 अगस्त सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
  • वैलिड उम्मीदवारों की घोषणा: 31 अगस्त शाम 5 बजे
  • आपत्ति दर्ज करने की तिथि: 31 अगस्त से 2 सितंबर तक
  • नाम वापसी: 1 सितंबर सुबह 11 बजे से 3 सितंबर शाम 4 बजे तक
  • फाइनल प्रत्याशी सूची का प्रकाशन: 4 सितंबर शाम 3 बजे
  • मतदान: 6 सितंबर दोपहर 12 से 2 बजे तक
  • परिणाम घोषणा: 6 सितंबर शाम 3 बजे

क्रिकेट के क्षेत्र में उत्तराखंड की महिला खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है। अब यदि महिला सचिव पद पर किरण रौतेला वर्मा की ताजपोशी होती है तो इससे महिला खिलाड़ियों के हौसले को और मजबूती मिलेगी।

https://regionalreporter.in/bjp-mla-bishan-singh-chuphal-lashed-out-at-his-own-government/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=0K3W98TAbNcgmQFi
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: