रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अब सिर्फ तीन मिनट में होंगे कैंची धाम के दर्शन, सरकार की नई हेली सेवा योजना

विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम अब बेहद आसान और त्वरित हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है। धामी सरकार और हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मिलकर ऐसी योजना तैयार कर रहे हैं,

जिसके तहत श्रद्धालु सिर्फ तीन मिनट की हवाई यात्रा में हल्द्वानी से सीधे भवाली स्थित कैंची धाम पहुंच सकेंगे।
कंपनी के बेस मैनेजर रवींद्र सिंह ने बताया कि कैंची धाम के लिए सबसे अधिक डिमांड आ रही है।

इसके लिए जिला प्रशासन से कैंची धाम में हेलीपैड की जमीन मांगी गई है। जैसे ही मंजूरी मिल जाएगी, शटल सेवा की तरह हवाई यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी।

किराया लगभग 1000 रुपये तय

इस नई हेली सेवा का किराया लगभग 1000 रुपये रखा जा सकता है। हालांकि अंतिम निर्णय कंपनी प्रबंधन और प्रदेश सरकार की वार्ता के बाद ही होगा।

कुमाऊं में हवाई सेवा का विस्तार

फिलहाल हल्द्वानी से रोजाना करीब 150 यात्री पिथौरागढ़, मुनस्यारी, अल्मोड़ा, चंपावत और बागेश्वर जैसे क्षेत्रों का हवाई सफर कर रहे हैं। जनवरी 2024 में शुरू हुई हल्द्वानी-पिथौरागढ़ सेवा के बाद अब कुमाऊं के कुल 14 सर्किट में हेली सेवाएं चल रही हैं, जिनमें 80-90% सीटें रोज भर रही हैं।

नया सर्किट पिथौरागढ़-धारचूला

इसी कड़ी में पिथौरागढ़-धारचूला के बीच भी नया हवाई सर्किट तैयार किया जा रहा है। चारधाम हवाई सेवा की तर्ज पर कुमाऊं में भी हेली सेवा को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

https://regionalreporter.in/student-shot-dead-three-friends-arrested/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=fPQztD25uAPlkR51
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: