सुसाइड नोट में परिजनों को छोड़ा संदेश
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कंडोली में गुरुवार को श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अपने घर में आत्महत्या कर ली।
मृतक का नाम अशोक (32 वर्ष) पुत्र प्रकाश चंद बताया गया है। सूचना के अनुसार, अशोक के हाथ में कैनुला लगा हुआ था, जबकि बिस्तर पर इंजेक्शन की शीशी, दो खाली सिरिंज और एक सुसाइड नोट बरामद हुए।
प्रारंभिक आशंका है कि उसने कैनुला के माध्यम से खुद को जहर का इंजेक्शन लगाया।
मृतक के पिता प्रकाश चंद ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पुत्र ने कमरे में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अशोक को बिस्तर पर मृत अवस्था में पाया गया।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। मोबाइल फोन और सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
मौके से पुलिस ने मोबाइल फोन, सुसाइड नोट, दो सिरिंज और शीशी बरामद कर ली। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, सुसाइड नोट में अशोक ने किसी पर आत्महत्या का आरोप नहीं लगाया। उसने अपने मोबाइल और अन्य खातों के पासवर्ड लिख दिए ताकि परिवार को आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
सुसाइड नोट में उसने अपने पिता को भावुक शब्दों में लिखा, “पापा, मैंने आपका दिल दुखाया, मुझे माफ करना। मेरी मोटरसाइकिल का ध्यान रखना, उसे आप चलाना। अकाउंट से रुपये निकालकर बहन की शादी करना।”
















Leave a Reply