रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

निकायों में आरक्षण संबंधी आपत्तियों का 22 दिसंबर को होगा निस्तारण

सभी निकायों में सुनवाई के लिए अधिकारी नामित, 22 दिसंबर शाम 4 बजे तक रिपोर्ट तलब

चमोली। नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में आरक्षण से संबंधित प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण 22 दिसंबर 2025 तक कर लिया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित निकायों में अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने नामित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्राप्त आपत्तियों की सुनवाई कर 22 दिसंबर सायं 4 बजे तक अपनी आख्या प्रशासन को उपलब्ध कराएं।

इन नगर पालिकाओं में एसडीएम करेंगे सुनवाई

जिला प्रशासन द्वारा नगर पालिका परिषद जोशीमठ, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में आपत्तियों की सुनवाई एवं निस्तारण के लिए संबंधित एसडीएम को नामित किया गया है।

नगर पंचायतों में इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी

विभिन्न नगर पंचायतों में निस्तारण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है—

  • नगर पालिका परिषद गौचर — तहसीलदार कर्णप्रयाग
  • नगर पंचायत पीपलकोटी — सहायक परियोजना अधिकारी
  • नगर पंचायत नंदप्रयाग — खंड विकास अधिकारी, दशोली
  • नगर पंचायत पोखरी — परियोजना निदेशक
  • नगर पंचायत थराली — नायब तहसीलदार
  • नगर पंचायत गैरसैंण एवं नंदानगर — संबंधित खंड विकास अधिकारी

समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

प्रशासन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हर आपत्ति का पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि आरक्षण प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर देरी न हो।

प्रशासन का कहना है कि आपत्तियों के अंतिम निस्तारण के बाद आगे की चुनावी प्रक्रिया को गति दी जाएगी।

https://regionalreporter.in/a-general-woman-will-contest-for-the-post-of-nagar-panchayat-president/

https://youtu.be/zubI3V0G1Rk?si=Lz6memBUIm_jk68P

अरुण मिश्रा
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: