रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ पद यात्रा पहुंची रूद्रप्रयाग

02 अक्टूबर से चौखुटिया की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ‘ऑपरेशन स्वास्थ्य’ शुरू हुआ। जिसमें कि, आंदोलनकारी क्रमिक, और आमरण अनशन पर बैठै हुए हैं।

इसी क्रम में 24 अक्टूबर से चौखुटिया गेवाड़ घाटी से शुरू हुई पद यात्रा रविवार, 26 अक्टूबर को कर्णप्रयाग पहुंची।

सोमवार, 27 अक्टूबर को यात्रा की शुरूआत कर्णप्रयाग से हुई जिसका गंतव्य रूद्रप्रयाग होगा।

पूर्व सैनिक भुवन सिंह कठायत ने कहा कि, यह आंदोलन हमारा नहीं अपितु पूरे उत्तराखण्ड वासियों का है। पद यात्रा का मूल उद्देश्य अपने मूलभूत अधिकारों के लिए और पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य की बदहाली को लेकर हैं।

पद यात्रा में 16 लोग जिनमें कि 04 महिलाएं जिला पंचायत सदस्य पैरतीपान सरस्वती किरौला, पूर्व ग्राम प्रधान शांति देवी, नंदिता भट्ट और चंद्रा आर्य शामिल हैं।

https://regionalreporter.in/chaukhutias-sub-district-hospital/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=L4s6F7P-VEuWqojm
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: