रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

अश्लील सामग्री के कारण वेबसाइट और ऐप बंद करने का आदेश

25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र की सख्ती

केंद्र सरकार ने उल्लू, अल्ट बालाजी, देसीफ्लिक्स जैसे 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की वेबसाइट और मोबाइल ऐप्स को बंद करने का आदेश दिया है। यह फैसला इन प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील, अभद्र और पोर्नोग्राफिक सामग्री के प्रसारण को लेकर लिया गया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह कार्रवाई गृह मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय, विधि मंत्रालय और इंडस्ट्री बॉडीज (जैसे फिक्की और सीआईआई) के परामर्श से की। साथ ही महिला और बाल अधिकार क्षेत्र के विशेषज्ञों से भी राय ली गई।

इन 25 प्लेटफॉर्म्स पर लगा प्रतिबंध

जिन ऐप्स और वेबसाइटों को बंद करने का आदेश दिया गया है, उनमें शामिल हैं: उल्लू, अल्ट बालाजी, बिग शॉट्स ऐप, देसीफ्लिक्स, वूमेक्स, नवरस लाइट, गुलाब ऐप, कंगन ऐप, बुल ऐप, जलवा ऐप, शोहिट, वाउ एंटरटेनमेंट, लुक एंटरटेनमेंट, हिटप्राइम, फेनेओ, शोएक्स, सोल टॉकीज, अड्डा टीवी, हॉटएक्स वीआईपी, हलचल ऐप, मूडएक्स, नियोनएक्स वीआईपी, फूगी, मोजफ्लिक्स और ट्राइफ्लिक्स।

क्या थी शिकायत

इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित की जा रही सामग्री में:

  • यौन संकेत और स्पष्ट दृश्य थे
  • कोई सामाजिक संदर्भ, विषय या संदेश नहीं था
  • कई मामलों में यह सामग्री पोर्नोग्राफिक के दायरे में आती थी
  • इससे महिला एवं बाल अधिकारों का उल्लंघन हो रहा था

सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और आईटी नियम, 2021 के तहत इन प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी किया था। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तब उनकी वेबसाइटों और ऐप्स तक सार्वजनिक पहुंच बंद करने का आदेश दिया गया।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स की स्वतंत्रता और क्रिएटिव स्पेस को लेकर अक्सर बहस होती रही है। लेकिन जब सामग्री अश्लीलता की सीमा लांघकर समाज के कमजोर वर्गों पर नकारात्मक असर डालती है, तो सरकार को हस्तक्षेप करना जरूरी हो जाता है। खासतौर पर बच्चों और किशोरों को सुरक्षित रखने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

https://regionalreporter.in/surprise-inspection-of-de-addiction-centres-of-kotdwar/
https://youtu.be/sLJqKTQoUYs?si=BQZ4YDDReWeBTEfJ
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: