मासी में मूल निवास, स्थायी राजधानी और भू-कानून के लिए जुटे संगठन

एक सितंबर को आयोजित मूल निवास स्वाभिमान महारैली को सफल बनाने का आह्वान
भैरव दत्त असनोड़ा

मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति की ओर से द्वाराहाट के भूमियाँ मंदिर (मासी) के सभागार में 1950 के आधार पर मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने, गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने और प्रदेश में सशक्तब भू-कानून लागू करने को लेकर बैठक हुई। इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन भी किया। बैठक में विभिन्न संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों, सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में 1 सितम्बर को गैरसैण में होने जा रही मूल निवास स्वाभिमान महारैली की तैयारी को लेकर चर्चा हुई।

बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कांता रावत जी ने की। इस मौके पर जन भागीदारी के साथ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया तथा एक सितंबर को गैंरसैंण महारैली को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से एडवोकेट अशोक कुमार को द्वाराहाट-चौखुटिया विधानसभा संयोजक व व्यापार संघ अध्यक्ष मासी गिरीश आर्या को मासी का संयोजक चुना गया।

तय हुआ कि शीघ्र ही अगली बैठक कर समिति का विस्तार किया जाएगा तथा आंदोलन के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी।

मूल निवास, भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के कुमाऊं संयोजक राकेश बिष्ट ने कहा कि गैरसैण में ऐतिहासिक महारैली होगी। अब आर-पार की लड़ाई का वक्त आ गया है। हमारे अधिकार अपने राज्य में सुरक्षित नहीं है। अपने अस्तित्व को बचाने के लिए एक-एक व्यक्ति को आंदोलन में भागीदारी निभानी है।

इस मौके पर गैरसैण राजधानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, धनगढ़ी पुल संघर्ष समिति के विजय उनियाल, रघुवर नैनवाल, भुवन कठायत, एडवोकेट राकेश बिष्ट, अशोक कुमार, बसंत उपाध्याय, बालम नेगी ,परमेश्वरी देवी ,गोपाल मासीवाल, गिरीश आर्या, संतोष मासीवाल, गंगा पटवाल, तनु बिष्ट, जगदीश ममगाई, एलडी मठपाल, हितेश बिष्ट, मधु लोहनी, सुनीता जोशी, बी एस मटोला, भैरव असनोड़ा, शंकर बिष्ट, रविंद्र नेगी, मदन सिंह, केसर सिंह आदि शामिल हुए।

https://regionalreporter.in/creamy-layer-will-be-applicable-in-sc-st-reservation/ https://youtu.be/e3cZ8ynvoV0?si=VF1tc-0pfKgHYaEK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: