लक्ष्मण सिंह नेगी/ऊखीमठ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर शैलारानी सामाजिक सेवा ट्रस्ट अगस्तमुनि द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग, जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के सैकड़ों नौनिहालों द्वारा प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पेन्टिंग बनाये गये।
प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग के टॉप 10 नौनिहालों को शामिल किया जायेगा। ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जायेगा तथा तीनों वर्गों के टाप 10 नौनिहालों को ट्रस्ट द्वारा निर्धारित नगद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा।

नौनिहालों द्वारा तैयार टॉप 10 पेन्टिंग को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेंट किये जायेंगे। प्रतियोगिता में तीनों वर्गों के 1670 नौनिहालों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था तथा प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 1480 नौनिहालों ने प्रतिभाग किया।
जानकारी देते हुए सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने उद्देश्य नौनिहालों को पेन्टिंग के प्रति जागरूक करना है।

उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल द्वारा आगामी दिनों में प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया जायेगा तथा तीनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को 11 हजार, द्वितीय स्थान 9100, तृतीय स्थान 7100, चतुर्थ स्थान 5100, पंचम स्थान 2100 तथा तीनों वर्गों में छटें से दशवे स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को 2100 रूपये नगद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा तथा तीनों वर्गों के प्रथम से लेकर दशवे स्थान प्राप्त करने वाले नौनिहालों को विधानसभा व मुख्यमंत्री कार्यालय का भ्रमण करवाकर वहाँ की जानकारियों से रूबरू करवाया जायेगा।
कार्तिकेय मन्दिर समिति उपाध्यक्ष बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि नौनिहालों द्वारा तैयार की गयी दस पेन्टिंग प्रधानमंत्री व दस पेन्टिंग मुख्यमंत्री को प्रेषित की जायेगी। पूर्व राज्य मंत्री मुकेश उपाध्याय ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से नौनिहालों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृति होती है तथा नौनिहालों को जीवन पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा मिलती है। वीरांगना संगठन अध्यक्ष माधुरी नेगी ने सेवा ट्रस्ट के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत केदारनाथ देव प्रकाश सेमवाल, राज्यमंत्री बीना बिष्ट, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, विजय कपर्वाण, वाचस्पति सेमवाल, पूर्व सांसद प्रतिनिधि नन्द जमलोकी, बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल संरक्षक चन्द्र सिंह नेगी, प्रधान संगठन ऊखीमठ ब्लॉक संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, नर्मदा देवी, हरिहर रावत, गंगाराम सकलानी, चन्दन सिंह नेगी, दलेब राणा, राकेश भण्डारी, मीना राणा, वी पी बमोला, मनोरमा देवी, रागिनी नेगी, रजनी शर्मा, हरिपाल कण्डारी, प्रेम सिंह रावत, हीरा सिंह नेगी, बिक्रम झिक्वाण, रेखा चौधरी, बृजमोहन नेगी निर्णायक मण्डल के पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के नौनिहाल, अभिभावक व सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।