- एशिया कप से हटने के बाद उठी आशंका खत्म
- भारत की नई खेल नीति और सुरक्षा चिंताओं के बीच बनी सहमति
पाकिस्तान की टीम इस साल भारत में होने वाले जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। आयोजन समिति ने इसकी पुष्टि की है।
हाल ही में बिहार में हुए एशिया कप से पाकिस्तान के अचानक हटने के बाद सवाल उठे थे कि क्या वे जूनियर वर्ल्ड कप में भी नहीं आएंगे। लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की टीम भारत आएगी।
पाकिस्तान ने एशिया कप में हिस्सा लेने से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंकार किया था। इससे दोनों देशों के बीच खेल संबंधों को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई थी।
हालांकि भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि खिलाड़ियों को वीज़ा देने में कोई अड़चन नहीं होगी।
भारत सरकार की नई खेल नीति के मुताबिक पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी, लेकिन बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट में उन्हें शामिल होने से नहीं रोका जाएगा।
आयोजकों ने दोहराया है कि ओलंपिक चार्टर के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।
प्रो लीग में भी आमना-सामना तय
अगले सीज़न की एफआईएच प्रो लीग में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे। ऐसे में यह लगभग तय है कि दोनों टीमों का सीधा मुकाबला भारतीय मैदान पर होगा।
आयोजकों ने संकेत दिया है कि अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी तरह का बहिष्कार नहीं किया जाएगा।
एशिया कप से हटने का खामियाज़ा पाकिस्तान को भुगतना पड़ा क्योंकि यह टूर्नामेंट वर्ल्ड कप क्वालिफायर की तरह भी था।
अब पाकिस्तान जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में अपनी किस्मत आज़माएगा और इस स्तर पर वापसी की कोशिश करेगा।
Leave a Reply