राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव में पलक रहीं अव्वल

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव संपन्न

जनपद पिथौरागढ़ के विकास खण्ड कनालीछीना के दूरस्थ विद्यालय राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली की छात्रा पलक भट्ट ने राज्य स्तरीय सीमान्त पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2024 में विज्ञान कविता प्रतियोगिता में राज्य स्तर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय की प्रधानाध्यापक लीला धामी ने पलक भट्ट को शुभकामनायें दी। विद्यालय के विज्ञान शिक्षक डा. सी बी जोशी ने बताया कि, विगत वर्ष 2023में भी विद्यालय की छात्रा निशा भट्ट ने विज्ञान कविता में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया था।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर अभिभावकों द्वारा खुशी व्यक्त की है। विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष सरोज भट्ट ,कैप्टन जगदीश भट्ट, नरेश भट्ट, प्रकाश राम रेनू देवी, बसन्त बल्लभ भट्ट, शिक्षिका रमा बिष्ट ने पलक को शुभकामनायें दी।

पलक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक शिक्षक डा. सी बी जोशी, प्रधानाध्यापक लीला धामी, माता-पिता और अभिभावकों को दिया है।

https://regionalreporter.in/recruitment-rules-cannot-be-changed-midway/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=HvHow88nyMSfxW5E

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: