नगर पालिका क्षेत्र के भटनगर नैल में गुलदार की चहलकदमी से दहशत

नगर पालिका क्षेत्र के भटनगर नैल गांव में दो माह से गुलदार की दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढले ही गुलदार आवासीय बस्ती में पहुंच रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। उनका कहना है कि एक मवेशी को कुछ दिन पहले गुलदार अपना निवाला बना चुका है।

अभिभावकों को अपने छोटे बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। निवर्तमान सभासद सुरेंद्रालाल संतोष कुमार रोशन लाल दिनेश लाल आदि का कहना है कि इस समस्या के निदान के लिए वन विभाग को अवगत करा चुके हैं। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की गई है। मगर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

https://regionalreporter.in/school-children-will-design-mascots-logos-and-taglines-for-the-games/
https://youtu.be/kYpAMPzRlbo?si=DcDCykLXFsVqlld9
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: