पंतनगर एयरपोर्ट के ATC इंचार्ज का शव फंदे पर लटका मिला

मृतक ने महिलाओं के पहनावे किया था शृंगार
रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो

उधम सिंह नगर जिले के पंतनगर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के इंचार्ज के पद पर तैनात आशीष कुमार चौसाली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत्यु के समय मृतक महिला की वेशभूषा धारण किए हुए था। मौत की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आशीष कुमार चौसाली सुबह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे, इसके बाद उनके रूम पार्टनरों और अन्य कर्मचारियों ने उनको आवाज दी, लेकिन कमरे के अंदर से कोई रिस्पांस नहीं मिलने के बाद आनन फानन में गेट तोड़कर कर्मचारी जब कमरे में पहुंचे, तो कमरे में आशीष का शव महिला की वेशभूषा धारण पंखे के सहारे लटक रहा था। जिसके बाद सहकर्मियों ने फंदे से नीचे उतारकर आनन-फानन में रुद्रपुर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच के मृत घोषित कर दिया

होंठों पर लिपिस्टिक और माथे पर लगाई थी बिंदी
फंदे पर लटका आशीष महिला के गेटअप में थे। उन्होंने पायजामा के साथ महिलाओं के परिधान धारण किए थे। लंबे बालों की विग लगाई थी। होंठों पर लिपिस्टिक और माथे पर बिंदी भी लगी थी

पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित फाॅरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से मृतक के मोबाइल सहित अन्य साक्ष्य संकलित किए। साथ ही में पुलिस भी विभिन्न एंगल से आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: