Paris Olympics 2024 : भारतीय एथलीट्स के लिए BCCI ने की बड़ी घोषणा

BCCI ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) को 8.5 करोड़ रुपये देने का किया एलान
स्टेट ब्यूरो

Paris Olympics-2024 का आगाज इस साल 26 जुलाई 2024 से होने जा रहा है। इस खेल में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट हिस्सा लेने वाले हैं। भारतीय एथलीट्स की कोशिश पिछले बार के ऐतिहासिक प्रदर्शन से भी बेहतर करने की है। ऐसे में एथलीट्स का हौसला बढ़ाने के लिए BCCI ने बड़ा एलान किया है।

BCCI की ओर से पेरिंस ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले भारतीय एथलीट को अपनी ओर से मदद राशि देने की बात कही है। इस क्रम में BCCI बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह घोषणा की।

“मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि BCCI पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे बेहतरीन एथलीट्स को सपोर्ट करेगा. हम इस अभियान (ओलंपिक्स) के लिए IOA को 8.5 करोड़ रुपये दे रहे हैं। हम पूरे दल को शुभकामनाएं देते हैं। भारत को गौरवान्वित करें। जय हिंद”

https://regionalreporter.in/list-of-117-indian-olympic-players-released/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=ambBJBhpMw_osFYs
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: