ओलंपिक-2024 के लिए 117 भारतीय खिलाड़ियों की सूची जारी

स्टेट ब्यूरो

पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई को होगा। इसी संदर्भ में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने बुधवार, 17 जुलाई को ओलंपिक के लिए भारतीय दल में सात रिजर्व सहित 117 एथलीटों के शामिल होने की पुष्टि की है। खेल मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी आगामी ओलंपिक के लिए भारतीय दल के साथ जाएंगे।

पेरिस ओलंपिक 2024 में खिलाड़ियों की सूची

  • एथलेटिक्स -29 (11 महिला और 18 पुरुष)
  • निशानेबाजी-21 खिलाड़ी
  • हाॅकी -19 खिलाड़ी
  • टेबल टेनिस – 08 खिलाड़ी
  • बैडमिंटन – 07 खिलाड़ी
  • कुश्ती – 06 खिलाड़ी
  • तीरंदाजी – 06 खिलाड़ी
  • मुक्केबाजी- 06 खिलाड़ी
  • गोल्फ- 04 खिलाड़ी
  • टेनिस – 03 खिलाड़ी
  • तैराकी- 02 खिलाड़ी
  • सेलिंग – 02 खिलाड़ी
  • जूडो – 01 खिलाड़ी
  • रोइंग -01 खिलाड़ी
  • घुड़सवारी -01 खिलाड़ी
  • भरोत्तोलन – 01 खिलाड़ी

वहीं, गोला फेंक एथलीट आभा खटुआ का नाम इसमें शामिल नहीं है। विश्व रैंकिंग के जरिए कोटा हासिल करने वाली आभा खटुआ का नाम हटाने को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। कुछ दिन पहले विश्व एथलेटिक्स की ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची से उनका नाम हटा दिया गया था। 

https://regionalreporter.in/online-homestay-booking-in-uttrakhand/
https://youtu.be/kqAhhGgJPzE?si=SqvatHXz6uE6qBlk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: