रीजनल रिपोर्टर ब्यूरो
पौड़ी पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाही के क्रम में रविवार को दो नशा तस्करों को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान दो नशा तस्करों को पकड़ा। इन नशा तस्करों की पहचान मौ.आरिफ तथा हिमांशु के रूप में हुई है। कोटद्वार निवासी मौ.आरिफ व हिमांशु दोनों के पास से 1.07 तथा 1.07 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। दिल्ली फार्म रेलवे फाटक से इन दोनों नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों पर कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।