रीजनल रिपोर्टर

सरोकारों से साक्षात्कार

स्वच्छता अभियान व रक्तदान कर मनाया फार्मेसिस्ट दिवस

जगदीश कलौनी/पिथौरागढ़

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर पर प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट संगठन पिथौरागढ़ ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। संगठन ने एक गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें समाज में फार्मासिस्ट के चिकित्सा क्षेत्र में दिए जाने वाले योगदान एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा संगठन प्रांतीय नेतृत्व को पूर्ण समर्थन करता रहेगा।

गोष्ठी के पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लड बैंक जिला अस्पताल पिथौरागढ़ को 36 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भरत कुमार, जिला उपाध्यक्ष गिरीश उपाध्याय, जिला महामंत्री दीपक पाण्डेय संगठन मंत्री शंकर मेहरा, कोषाध्यक्ष मनोज पंत महिला जिला अध्यक्ष निशा चंद एवं संजय बोरा गंधर्व परिहार, विजय उपाध्याय, धीरज तिवारी हरीश मेहरा, हर्षवर्धन कमल किशोर, मोहम्मद आरिफ, शंकर मेहरा, प्रदीप खड़ायत, ललित मोहन, शंकर प्रसाद, भूपेंद्र कठायत, दीक्षा, कविता आरती व अन्य फार्मासिस्ट मौजूद रहे। इससे पूर्व सदस्यों ने जिला अस्पताल परिसर और उल्का देवी मंदिर परिसर में पौधरोपण व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया।

उल्लेखनीय है कि पिथौरागढ़ फार्मासिस्ट संगठन के सदस्य और पदाधिकारी बी पॉजीटिव हैल्प लाइन, रक्तदान महादान जैसे सोशियल मीडिया ग्रुपों से जुड़कर जरूरतमंद लोगों की लगातार सहायता कर रहे हैं।

https://regionalreporter.in/two-accused-arrested-in-deer-poaching-case/
https://youtu.be/9QW0uH_UIwI?si=28xYHhULb94srla8
Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: