बोक्सा समुदाय के लाभार्थियों से प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने वीसी के माध्यम से जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली।
सोमवार को आयोजित पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों से पीएम के संवाद कार्यक्रम की तैयारियों की बैठक में विधानसभा अध्यक्षा ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि पीएम जनमन योजना के तहत जो भी कार्य किये गए है उसकी रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराएं।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अगले 3 दिन में मौके पर उपस्थित रहते हुए अवशेष कार्यो को मिशन मोड़ पर पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारी आपसी समन्वय बनाते हुए टीम भावना से कार्य कर सभी तैयारियां पूरी करें।
क्षेत्र में निवासरत बोक्सा समुदाय के शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित हो सके इस हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कहा कि कोटद्वार नगर निगम के अन्तर्गत पांच वार्डो शिवराजपुर, हल्दूखाता मल्ला, जशोधरपुर, लच्छमपुर व लुथापुर में कुल 1175 बोक्सा जनजाति समुदाय के लोग निवासरत हैं।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले तीन दिन क्षेत्र में तैनात रहते हुए शतप्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधनमंत्री जी के प्रस्तावित संवाद कार्यक्रम में किसीभी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ मिले इस हेतु 15 नवंबर से पूर्व क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, एसडीएम कोटद्वार सोहन सैनी , डीपीओ संदीप थपलियाल सहित अन्य अधिकारी भी वर्चुअली उपस्थित थे।