उत्तराखंड में इस मानसून के दौरान भारी बारिश, बादल फटने और लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ी जिलों में व्यापक तबाही हुई है।
कई इलाकों में मलबा और जलभराव से घर, दुकानें और कृषि भूमि प्रभावित हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 सितंबर को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है:
- 4:15 बजे: आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से उत्तरकाशी, चमोली और आसपास के क्षेत्रों का जायजा लेंगे।
- 5:00 बजे: देहरादून में हाई लेवल बैठक। इसमें उत्तराखंड के अधिकारी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ-साथ केंद्र की टीम भी शामिल होगी।
पीएम मोदी का दौरा पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होगा। वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम भी 9 से 16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं, और वाराणसी में उनका पीएम मोदी द्वारा स्वागत किया जाएगा।

आपदाग्रस्त जिलों की स्थिति
5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली में आई खीरगंगा बाढ़ ने इलाके को तहस-नहस कर दिया। मलबे और बोल्डरों ने धराली बाजार के होटल, दुकानें और घर दबा दिए। अभी भी कई लोग लापता हैं।
6 अगस्त को पौड़ी गढ़वाल जिले में भारी बारिश के कारण ग्राम सैंजी, पट्टी बाली कण्डारस्यूं और ग्राम रैदुल में भूस्खलन हुआ। कई आवासीय भवन और कृषि भूमि बुरी तरह प्रभावित हुई, और कुछ लोग अभी भी लापता हैं।
23 अगस्त को चमोली जिले के थराली में भी भारी बारिश और लैंडस्लाइड से जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ। कोटड़ीप, राड़ीबगड़, अपर बजार, कुलसारी, चेपडो, सगवाड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में नुकसान हुआ।
इस आपदा में एक युवती की मौत हुई और एक व्यक्ति लापता हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खुद थराली पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Reply