लालकिले के माधवदास पार्क में आयोजित दशहरा उत्सव के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को रावण-वध से जोड़ा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर हमारी सेना की उस विजय का प्रतीक है जिसने “आतंकवाद के रावण” को पराजित किया।राष्ट्रपति मुर्मू ने धनुष उठाकर रावण के पुतले का दहन किया और कहा- “यह पर्व अच्छाई की बुराई पर, विनम्रता की अहंकार पर और प्रेम की नफ़रत पर विजय का संदेश देता है।
जब आतंकवाद मानवता पर प्रहार करता है, तो उसका सामना करना आवश्यक हो जाता है। ऑपरेशन सिंदूर उसी विजय का प्रतीक है और हम अपने वीर सैनिकों को नमन करते हैं।”
यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 लोगों (ज्यादातर पर्यटक) की मौत हो गई थी।बारिश के बीच उमड़ा जनसैलाबगुरुवार शाम दिल्ली में तेज बारिश के बावजूद लालकिले के मैदान में भारी भीड़ उमड़ी।
लोग छतरियों, टेबलों और होर्डिंग्स के नीचे खड़े होकर रावण दहन देखने पहुंचे। राष्ट्रपति ने दिल्लीवासियों की जज़्बे की सराहना करते हुए कहा- “संदेश यही है कि पहले भीतर के रावण को मारें, तभी समाज में शांति और सद्भावना आ सकती है।”
अन्य आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बारिश के कारण आईपी एक्सटेंशन में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा में अलग कार्यक्रम में रावण दहन किया।
दिन में उन्होंने गांधी जयंती पर राजघाट जाकर बापू को नमन किया और दिल्ली हाट में खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा- “खादी केवल कपड़ा नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है। यह आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय गौरव की पहचान है।”
लालकिले के ही एक अन्य स्थल पर लवकुश रामलीला कमेटी ने अभिनेता बॉबी देओल को मुख्य अतिथि बनाया। कमेटी अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रावण दहन में एआई तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया।
त्योहारों की सुरक्षा के लिए राजधानी में करीब 20,000 पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 3, 5 और 6 अक्टूबर को भी बारिश जारी रह सकती है।
Leave a Reply