जीआईसी चन्द्रनगर क्यूजा घाटी के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रावत हुए सेवानिवृत्त

जीआईसी चन्द्रनगर क्यूजा घाटी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात सुरेन्द्र सिंह रावत के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार, जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, अभिभावको व नौनिहालों द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।

विदाई समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रावत के द्वारा विद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए जो योगदान दिया गया वह सदैव स्मरणीय रहेगा क्योंकि, उन्होंने हमेशा सजग प्रहरी की तरह अपना सर्वस्व विद्यालय के प्रति न्यौछावर किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि रावत ने नौनिहालो के पठन-पाठन के साथ खेल-कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया है जिससे नौनिहालो को उचित मंच मिला है।

कवि सतपाल ने कहा कि, मुझे भी जीवन पथ पर अग्रसर होने तथा जीवन के संघर्षों से लडने की प्रेरणा भी सुरेन्द्र सिंह रावत से मिली है।

प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि, विद्यालय परिवार, अभिभावकों, क्षेत्रीय जनता का जो प्यार, प्रेम व सौहार्द कार्यकाल के दौरान मिला है वह हमेशा याद रहेगा।

इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य आर पालीवाल, निवर्तमान प्रधान शकुन्तला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, चंन्दा रावत, महेन्द्र सिंह रावत, भगत सिंह रावत, राकेश रावत, आनन्द सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत, अभिषेक रावत, माहेश्वरी रावत, यशोदा रावत, प्रेम सिंह राणा, महेन्द्र सिंह भण्डारी, जितेन्द्र कुमार सैनी, पंकज कठैत सहित अध्यापक, अभिभावक व नौनिहाल मौजूद थे।

https://regionalreporter.in/make-marriage-registration-compulsory-on-ucc-portal/
https://youtu.be/DOr9xIQE7b8?si=0Bj8TdGvpbywqtuO

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: