सभी छह यात्री सुरक्षित
उत्तर प्रदेश के मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जेट सर्विस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक प्राइवेट जेट टेकऑफ से ठीक पहले रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा गिरा। हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट सहित छह लोग बाल-बाल बच गए।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, सीओ और पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी, लेकिन सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
भोपाल से आए थे निरीक्षण के लिए
बीयर फैक्ट्री के यूपी प्रोजेक्ट हेड मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे प्राइवेट जेट VT-DEZ भोपाल से मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर उतरा था।
विमान में दो पायलट समेत बीयर फैक्ट्री के डीएमडी अजय अरोड़ा, एसबीआई हेड सुमित शर्मा और बीपीओ राकेश टीकू समेत कुल छह लोग सवार थे।
यह टीम खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन बीयर फैक्ट्री के निरीक्षण के लिए फर्रुखाबाद पहुंची थी।
उड़ान भरते ही बिगड़ा संतुलन
गुरुवार की सुबह सभी लोग भोपाल लौटने के लिए उसी विमान से रवाना हो रहे थे। सुबह 10:30 बजे विमान ने रनवे पर टेकऑफ शुरू किया और करीब 400 मीटर चलने के बाद अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। विमान रनवे से फिसलकर झाड़ियों में जा घुसा।
मनीष कुमार पांडेय ने पायलटों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सभी यात्रियों ने सीट बेल्ट लगाए थे, लेकिन झटका लगने से सीट बेल्ट टूट गए और विमान रनवे पर ही क्रैश हो गया।
अफसरों ने ली मौके की जानकारी
घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, सीओ अजय वर्मा, एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय, अपर उप जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। टीम ने विमान की स्थिति और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह मामला तकनीकी खराबी या संचालन त्रुटि का प्रतीत होता है। “तकनीकी विशेषज्ञों की टीम जांच कर रही है कि आखिर विमान का संतुलन क्यों बिगड़ा। सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ,” उन्होंने कहा।
Leave a Reply