जखोली ब्लॉक के प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने हो गया है। प्रियांशु पंवार अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए प्रदेश की टीम से खेलेंगे।
विस्तार
रूद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक के दूरस्थ त्यूंखर गांव निवासी प्रियांशु पंवार का चयन उत्तराखंड की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए हुआ है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें प्रियांशु का नाम भी है। प्रियांशु 04 अक्तूबर से हैदराबाद में शुरू हो रही घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता वीनू मांकड ट्रॉफी के लिए प्रदेश की टीम से खेलेंगे।
प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ देहरादून में ही रहता है और अपनी एकेडमी से ही क्रिकेट की बारीकियां सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा है। इससे पहले प्रियांशु अंडर-16 में कैम्प तक गये थे, मगर उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था। निरन्तर मेहनत और अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने में सफल प्रियांशु की मेहनत का परिणाम रहा कि उन्हें राज्य की अंडर-19 टीम में स्थान मिला।
प्रियांशु के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं और राजस्व कर विभाग में सेवारत हैं जबकि माता लक्ष्मी पंवार देहरादून भानियावाला में श्रीराम क्रिकेट एकेडमी साथ ही अपना रेस्टोरेंट भी चलाती हैं।
रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी और सचिव अरुण तिवारी ने बताया कि रुद्रप्रयाग एसोसिएशन ने सीएयू के दिशा-निर्देशन में बहुत कम संसाधनों में अपने खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराये हैं। रुद्रप्रयाग जिले से हर साल हर आयु वर्ग के खिलाड़ी कैंप तक पहुंचे हैं।
इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, भाजपा के जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने प्रियांशु को बधाई दी। युवा खिलाड़ी के प्रदेश की टीम में चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।